देहरादून: उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। देर शाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ हेमकुंड की चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। जबकि निचले स्थानों में बारिश हो रही है।
शुक्रवार को दिनभर चटख धूप के बाद चार धाम में मौसम बदल गया। तेज बौछारों के साथ ही पहाड़ियों पर हिमपात शुरू होने से सर्दी बढ़ गई है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ है।
पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बारिश और भूस्खलन से करीब 40 संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है। लोक निर्माण विभाग की टीम इन मार्गों से मलबा हटाने में जुटी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। उन्होंने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।