रुड़की: शिक्षक पर धार्मिक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। बाद में पता चला कि शिक्षक ने गांधी जयंती पर एक नज्म सुनाई थी। एक बच्चे ने नज्म का गलत अर्थ लगाते हुए परिजनों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद विवाद हो गया। हालांकि, पूरा मामला सामने आने पर ग्रामीण शांत हो गए।बेलड़ी गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसे देखकर स्कूल स्टाफ घबरा गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के एक शिक्षक ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान गलत टिप्पणी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ¨सह ने ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद शिक्षक को बुलाया गया। शिक्षक ने बताया कि उसने जो नज्म सुनाई थी। उसमें कोई गलत बात नहीं कही गई। उसमें कोई ऐसा शब्द नहीं था जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो। इसके बाद शिक्षक ने सभी के सामने फिर से वहीं नज्म सुनाई। वहां मौजूद बच्चों ने भी बताया कि दो अक्टूबर को शिक्षक ने यही नज्म सुनाई थी। नज्म में कोई गलत बात न होने पर ग्रामीण शांत हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने बताया कि ग्रामीण पूरी तरह से संतुष्ट होकर वापस चले गए।