नैनीताल: पर्यटन नगरी में टैक्सी हड़ताल का आंशिक असर देखने को मिल रहा है। टैक्सी चालक, मालिकों के संगठन में पिछली बार के आंदोलन में पड़ी दरार की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। इस वजह से कुछ टैक्सियों का संचालन हो रहा है, जबकि कुछ टैक्सी चालकों ने खुद टैक्सी का संचालन बंद किया है। टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज जोशी ने बताया कि जो हड़ताल में शामिल है, उसका स्वागत है। उन्होंने बताया कि वह मांगों को लेकर देहरादून गए हैं। जल्द मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मिलने वाला है।चंपावत में टैक्सियों का संचालन बैंड होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने रोडवेज बसों से यात्रा की। कई बसें पहले से ही भरी आने से बसों में भी यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिली। यात्री मोटर स्टेशन पर बस का इंतजार करते रहे।