नई दिल्ली । आरबीआई की मौद्रिक नीति के नतीजे को देखते हुए और गुरुवार को सरकार की ओर से तेल की कीमतों में कमी करने के बाद शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये की कीमत में 6 पैसे की तेजी देखी गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य शुक्रवार को 73.52 के साथ खुला।व्यापारियों के मुताबिक निर्यातकों की ओर से अमेरिकी डॉलर की ताजा बिक्री के अलावा, विदेशों में कुछ मुद्राओं के खिलाफ ग्रीनबैक की कमजोरी से रूपये को बल मिला। गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटकर 73.58 के स्तर पर बंद हुआ था।