किला पुल पर रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपती को रौंदा

बरेली। किला पुल पर गुरुवार दोपहर तेज गति से आ रही रामपुर डिपो की बस ने बाइक सवार दंपती काे रौंद दिया। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मृतका की ननद की मौत हो गई थी, दंपती इज्‍जतनगर स्‍थित उसके घर आए थे। वहां से बिथरी चैनपुर लौटते वक्‍त हादसे का शिकार हो गए।  बिथरी चैनपुर के मानपुर अहियापुर निवासी लटूरी शर्मा पेशे से किसान हैं। 8 अक्‍टूबर को इज्‍जतनगर स्‍थित बसंत विहार कॉलोनी निवासी उनकी बहन की मौत हो गई थी। लटूरी शर्मा गुरुवार को अपनी पत्‍नी सुधा शर्मा के साथ बाइक से बहन के घर किसी काम से आए थे। वहां से दंपती दोपहर करीब दो बजे घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक किला पुल पर पहुंची, तभी पीछे से तेज गति में आ रही रामपुर डिपो की बस ने दंपती को रौंद दिया। बस महिला को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लटूरी शर्मा जोरदार झटका लगने पर बाइक से छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए।हादसे के बाद रोड पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच बस चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। उधर, हादसे के बाद किला से चौपुला की ओर जाने वाली रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लटूरी शर्मा को इलाज के लिए अस्‍पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, महिला के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *