फैशन प्रतियोगिता में मॉडलों ने बिखेरे जलवे

देहरादून। डिजायर इंवेट के तत्वावधान में बुधवार की शाम को एक होटल में फैशन कम मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मिस वन्दना प्रजापति व मिस्टर प्रिंस किंग एंड क्वीन उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश चुने गए। बुधवार की शाम पर्ल एवन्यू होटल लाडपुर में एक फैशन कम मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के मॉडलिंग क्षेत्र की प्रतिभाओं ने रैंप पर कैटवाक कर अपना जलवा बिखेरा। आयोजित फैशन कम मॉडलिंग प्रतियोगिता शाम 5ः30 बजे शुरू होकर रात 9ः30 तक चली। जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। आयोजित प्रतियोगिता में विकासनगर की वन्दना प्रजापति व इलाहबाद उत्तरप्रदेश के प्रिंस किंग एंड क्वीन ऑफ उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश चुने गए। प्रतियोगिता के आयोजक अवियांस ने बताया कि उनकी द्वारा किए जाने वाले ऐसे आयोजनों का उद्देश्य फैशन की दुनिया में हो रहे नित नए बदलाव से आम आदमी को अवगत कराना है। साथ ही मॉडलिंग के क्षेत्र में रूची रखने वाली प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। आगे भी वे इस तरह के आयोजनों का सिलसिला जारी रखेंगे। अवियांस ने कहा कि प्रदेश में फैशन व मॉडलिंग के क्षेत्र में काम करने की इच्छुक प्रतिभाओं की कमी नही है। पर हर किसी को प्लेटफार्म उपलब्ध नही हो पाता। उनका सबसे पहला उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं को प्लेट फार्म उपलब्ध कराना है। जिससे कि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर नाम कमा सकें। आयोजित फैशन शो में वीआईपी के विपित गुप्ता ने अपने डिजायनरों द्वारा तैयार किए गए क्लेशन का भी प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *