देहरादून: साउदी अरब में नौकरी कर रहे युवक से वाट्सएप पर युवती की दोस्ती हुई और प्यार में बदल गई। इस दौरान युवक ने झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया, लेकिन शादी की बात पर वह युवती को धमकी देने लगा। इस पर तवाली रायपुर क्षेत्र में पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने सिंघल मंडी निवासी शोएब खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि शोएब सउदी अरब में नौकरी करता था। एक साल पहले उसका शोएब से वाट्सएप के जरिये संपर्क हुआ था। इसके बाद उसकी उससे दोस्ती हो गई और दोनों की अक्सर फोन पर बात होने लगी। बताया कि इसके बाद शोएब भारत आया तो दोनों का मिलना-जुलना भी होने लगा। आरोप है कि इसी बीच शोएब ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। बताया कि शोएब ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन शादी की बात करने पर हर बार उसे झूठा आश्वासन देकर टाल जाता। पीड़िता के मुताबिक जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच महिला दारोगा हेमलता को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।