लाहौर। पाकिस्तान में सात साल की मासूम जैनब अंसारी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के मामले में दोषी इमरान अली को बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दे दी गई। इमरान को लाहौर की लखपत जेल मजिस्ट्रेट आदिल सरवर और जैनब के पिता मुहम्मद आमीन की मौजूदगी में फांसी पर लटकाया गया।जियो टीवी के मुताबिक, इमरान अली के भाई और दो दोस्तों के साथ यहां एक एम्बूलेंस भी मौजूद थी। इमरान को फांसी पर चढ़ाने से पहले मंगलवार को जेल प्रशासन ने अली और उसके परिवार के बीच 45 मिनट की मुलाकात की व्यवस्था कराई थी। गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में इमरान अली को आतंक रोधी कोर्ट (एटीसी) ने मौत की सजा सुनायी थी। दोषी इमरान को चार अपराध के तहत यह सजा सुनाई गई। इमरान ने नाबालिग लड़की को पहले किडनैप किया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके साथ अप्राकृति संबंध बनाया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। इन सभी चार मामलों में इमरान को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई।