नैनीताल । जम्मू-कश्मीर में अकाल काल के शिकार हुए सीआइएसएफ के जवान होशियार सिंह कठायत का आज सुबह चित्रशिला घाट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बनबसा यूनिट से यहां पहुंचे सेना के अधिकारी व जवानों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी।गौरतलब है बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर निवासी होशियार सिंह कठायत पुत्र कुंवर सिंह कठायत उम्र 51 वर्ष केंद्रीय उद्यौगिक सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) दिल्ली में तैनात थे। गत माह उन्हें निकाय चुनाव ड्यूटी के लिए जम्मू कश्मीर के पुंछ में भेजा गया। मंगलवार की प्रात: होशियार सिंह अपने साथी जवानों के साथ वॉलीबॉल खेल रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा। साथियों द्वारा उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीआईएसएफ द्वारा पोष्टमार्टम कराने के बाद उनके पार्थिव शरीर को घर के लिए भेज दिया गया था। गुरुवार सुबह सात बजे उनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचा। भारी संख्या में ग्रामीण उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। आज चित्रशिला घाट में पूर्व सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि देश की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जवान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने क्षेत्र का कोई भी जनप्रतिनिधि, सरकार का प्रतिनिधि या शासन प्रशासन के प्रतिनिधि तक मौके पर नहीं पहुंचे। न ही कोई उनके आवास पर सांत्वना देना पहुंचा। और कोई भी प्रतिनिधि रानी बाग नहीं पहुंचे। जवान की मौत की उपेक्षा पर परिजन एवं क्षेत्रवासी बेहद दुखी है।