टाइटन के फेस्टिव वॉच एडिशन्स के साथ मनाये दिवाली का जश्न‍ 

देहरादून। टाइटन ने त्योहारों के इस मौसम में पुरूषों और महिलाओं के लिये दो नये रोमांचक कलेक्श्न्सट लॉन्चट किये हैं। इनका नाम है- टाइटन ग्रैंडमास्टर और रागा ‘आई एम’। ‘आइ एम’ कलेक्शन टाइटन रागा की त्योहारी पेशकश है और यह प्रकृति के सौंदर्य को बेहद अनूठे एवं एलिमेंटल डिजाइंस में प्रस्तुत कर रहा है। एक महिला की खूबसूरती उस समय और भी बढ़ जाती है, जब वह अपनी आंतरिक सुंदरता को धारण करती है। टाइटन रागा आपके लिये लेकर आया है अपना नवीनतम कलेक्शन, जो कि प्रकृति के वास्ताविक सौंदर्य और इसकी महान रचना-नारी से प्रेरित है। अपुर्ण और वाकई में शानदार। इस कलेक्शन की खूबियां हैं, आकर्षक व खूबसूरत डायल्स, बेमिसाल चमक, बेटन, साटिन और ब्रश्ड मेटल फिनिशेज, एक्सक्लूईसिव रूप से तैयार स्वारोवस्की, क्रिस्टल्स, विशिष्टि मदर-ऑफ-पर्ल और रेफलेक्टिव मार्बल डायल फिनिशेज। इटन रागा ‘आइ एम’ कलेक्शिन की कीमत 4995 रूपये से 14995 रूपये के बीच है। इसकी पेशकश 9 केसेज और 15 अलग-अलग वैरिएंट्स में खूबसूरत आधुनिक ब्रेसलेट्स के साथ की गई है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। क्रिस्टल, एम्बर, फ्रॉस्ट, स्पाजर्कल एवं अन्य सहित विभिन्न डिजाइनों में से अपनी पसंद की घड़ी चुनें, जिनकी प्रेरणा प्रकृति से ली गई है। फेस्टिव कलेक्शन को लॉन्च करने के अवसर पर सुपर्णा मित्रा, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, वॉचेज एंड एसेसरीज डिविजन ने कहा, एक महिला की खूबसूरती समाज द्वारा आरोपित परफेक्शबन के विचार में निहित नहीं है, बल्कि उसके अपने अनूठे सौंदर्य की स्वीकार्यता में समाई हुई है। डिजाइन स्टोरीज जो कि इम्परफेक्शन के आकर्षण का जश्न मनाते हैं, रागा ‘आइ एम’ की उत्पाद सच्चाई के मूल में हैं। इस कलेक्शन की प्रमुख घड़ियों में शामिल हैं- ‘क्रिस्टल’, प्राकृतिक रत्नों  की अप्रत्याशित ज्योमेट्री द्वारा प्रेरित, ‘मिनरल’, जिसकी प्रेरण अनकट क्रिस्टसल्स के आकर्षण से ली गई है और ‘फ्रॉस्टा’ जो कि आइसी स्टैनलैसिटीज द्वारा प्रेरित है और प्राकृतिक रचना के प्रति एक सम्मान है। इस कलेक्शन के साथ, रागा महिला के वास्तविक और ओजस्वीर स्वयं का जश्न मनाता है। महाराजाओं के खेल द्वारा प्रेरित टाइटन ग्रैंडमास्टर कलेक्शन शतरंज की दुनिया का एक राजसी प्रतीक है। इसके विचित्र और लेयर्ड डायल, खूबसूरत केस कंस्ट्रक्शंस और एबोनी, रोज, सैपेल और अफ्रीकन ब्लैकवूड वेनीयर्स के साथ ऑथेंटिक वूड डिटेलिंग ग्रैंडमास्टर को सम्मान देने के लिये बिल्कुल अनुरूप हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *