कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच हल्‍द्वानी में जमा होने लगे नामांकन पत्र

 हल्द्वानी : निकाय चुनाव को लेकर शनिवार दोपहर से नामांकन पत्रों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान तहसील परिसर में काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा। निर्वाचन अधिकारियों ने नामांकन पत्रों को पूरी तरह से जांचने बाद जमा किया।जिसके कागजों में कोई खामी रही उसे दुरुस्‍त कराया गया।हल्द्वानी में मेयर पद के दावेदार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में बने चुनाव कार्यालय में नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं। वहीं, पार्षद पद के दावेदार तहसील परिसर में सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) को नामांकन पत्र जमा किए। साठ वार्डों के लिए 10 एआरओ बनाए गए हैं। आरओ डॉ. धनपत कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों को जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई जो शाम पांच बजे तक दावेदार जमा कर सकते हैं। रविवार को कार्यालय बंद रहेगा। 22 और 23 अक्टूबर को भी फॉर्म जमा होंगे। 23 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का समय तय है। प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पर्याप्त तैयारी की है। बिना पूर्व अनुमति के दावेदार जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुर्नरीक्षण का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसडीएम कोश्याकुटोली, ईआरओ प्रमोद कुमार ने बीएलओ, सुपरवाइजर व सीएससी सेंटर चालकों को महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने कहा।प्रशिक्षण में 90 बीएलओ, सुपरवाइजर व एक दर्जन से अधिक सीएससी सेंटरों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। बीएलओ प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नए वोटर जोडऩे तथा मृत्यु या स्थानांतरण आदि के कारण सूची से नाम हटाने का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि बीएलओ सुबह 10 से सायं पांच बजे तक अपने ही मतदान केंद्र या आंगनबाड़ी में ही रहेंगे। निरीक्षण के दौरान कोई बीएलओ नहीं मिलता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रपत्र 8 के संबंध में बताया कि 25 रुपये का चालान लगाने के लिए मतदाताओं को तहसील व एसबीआइ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सुपरवाइजर के माध्यम से रसीद काटकर भी शुल्क जमा किया जा सकेगा। इस अवसर पर एईआरओ महेंद्र कुमार जोशी, मीनाक्षी मेहता, सुपरवाइजर मो. इकबाल, मनोज रावत, सुनीता जोशी, मोहित बोरा, गिरीश गुणवंत, प्रकाश चंद्र्र, जगदीश चंद्र सगटा व विक्रम गौतम सहित कई बीएलओ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *