रानीखेत, अल्मोड़ा : पर्यटक नगरी की सदर बाजार में पांच दुकानें भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। दमकल व पुलिस कर्मियों को हालात पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे मशक्कत करनी पड़ी।
गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय के मुख्य गेट के ठीक सामने सुबह करीब चार बजे दुकानों में अचानक आग भड़क उठी। लपटें इतनी विकराल थी कि एक के बाद दूसरी डीएन भंडारी का पैथोलॉजी लैब, इंदर सिंह, विजय वर्मा व राकेश देव का रेस्तरां, गंगा रावत का जनरल स्टोर व फास्ट फूड की दुकान चपेट में आ गई।
उधर से गुजर रहे कोतवाली के गश्ती दल ने दुकानों से धुआं उठता देखा। आनन-फानन में सूचना दमकल विभाग को दी गई। अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी पूरी टीम लेकर पहुंचे। दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने की प्रयास तेज किए गए। करीब ढाई घंटे बाद आग तो बुझा ली गई पर पांच दुकानें खाक हो गई। अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक अनुमानित 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अभी क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा।