रिश्ते के पोते ने की थी बुर्जुग महिला की हत्या

मंगलौर: गदरजुड्डा गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या रिश्ते के पोते ने की थी। हत्या की वजह यह बताई गई कि उसने शराब के नशे में दादी को गलत नियत से पकड़ा था। जिसका महिला ने विरोध किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या की घटना से पर्दा उठाया है।रविवार शाम सिविललाइंस कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला लाल्ली (65) की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया था। पुलिस को उसका शव गन्ने के खेत में मिला था। घटना के बाद गांव में जमकर बवाल हुआ था। ग्रामीणों ने सात घंटे तक शव नहीं उठने दिया था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लाल्ली के परिवार का ही सत्तू उर्फ सतपाल जंगल में लाल्ली के साथ जाते देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर सतपाल से पूछताछ की। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान देख पुलिस का शक गहरा गया। आरोपित बार-बार पुलिस को झूठ बोलकर भ्रमित करता रहा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। आरोपित ने शराब के नशे में गलत नियत से महिला को पीछे से दबोच लिया था। जिसका विरोध करते हुए महिला ने दंराती से हमला किया था लेकिन आरोपित ने दराती छीनकर महिला के गले पर हमला किया। इसके बाद जब वह जमीन पर गिर गई तो उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपित सतपाल रिक्शा चलाता है। हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। मंगलौर: आरोपित पुलिस को अलग-अलग कहानी सुनाता रहा। लेकिन उसकी हर बात को पुलिस मौके पर जाकर तस्दीक करती तो वह झूठ निकलती। उसके सिर और चेहरे पर चोट के निशान देख पुलिस को उस पर शक हुआ। लेकिन आरोपित ने बताया कि चाट के दुकान पर गांव में झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान वह बाइक पर बैठने लगा। जिससे सिर पर चोट लगी। पुलिस मौके पर गई तो उसकी बात झूठ निकली। रात को पुलिस ने करीब 25 बार पूछताछ की तो उसके हर झूठ को पुलिस सामने लाती रही। थक हारकर उसने पुलिस के सामने सच उगल दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *