बैंक कर्मी 26 नवंबर से रहेंगे पांच दिन की हड़ताल पर

देहरादून: भारतीय बैंक संघ के कारण 11वें द्विपक्षीय वेतन समझौते को लागू करने में देरी से मुखर बैंक कर्मचारी 26 से 30 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इसके लिए उन्होंने संघ को नोटिस भेजकर अवगत कराया है। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी भी विरोध प्रकट करेंगे।रविवार को सहारनपुर चौक स्थित एक होटल में ऑल इंडिया पीएनबी रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गोपाल शर्मा ने भारतीय बैंक संघ व सरकार की मनमानी पर आक्रोश जताते हुए आरपार की लड़ाई का एलान किया। उन्होंने कहा कि 11वें वेतन समझौते को नवंबर 2017 से लागू होना था, लेकिन भारतीय बैंक संघ की अड़ियल रवैये के कारण यह अब तक लागू नहीं हो पाया। जिससे बैंकों के कर्मचारी खासे निराश हैं।उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन के आधार पर पेंशन का पुर्ननिर्धारण होना चाहिए। बताया कि कर्मचारी 26 से 30 नवंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही चेतावनी दी कि इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बताया कि बैंक कर्मियों की हड़ताल को सेवानिवृत्त कर्मी भी पूर्ण सहयोग देंगे। बैठक में जेएस बग्गा, एएम अग्रवाल, पीके सडाना, ओम प्रकाश त्यागी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *