UP विधानपरिषद अध्यक्ष रमेश यादव के पुत्र अभिजीत की हत्या में उनकी दूसरी पत्नी गिरफ्तार

लखनऊ । विधान परिषद सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत (21) की रविवार को दारुलशफा बी ब्लाक स्थित विधायक निवास में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम अभिजीत की मां मीरा ने दिया था। पुलिस की पूछताछ में देर रात उसने यह बात स्वीकार की है। विधान परिषद सभापति के बेटे अभिजीत की हत्या में पुलिस ने अभिजीत की मां मीरा को गिरफ्तार किया। जबकि उनके बड़े बेटे अभिषेक यादव को हिरासत में लिया है। मीरा यादव पर्यटन विभाग में अधिकारी थीं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था।बेटे अभिजीत की हत्या के मामले में आरोपित मां मीरा यादव को लखनऊ के कैंट थाना से कोर्ट भेजा गया है। इससे पहले सुबह मीरा को विधायक आवास, दारुलशफा से गिरफ्तार कर कैंट थाना लाया गया था। कोर्ट ले जाते समय मीरा ने कहा कि उसे गलत फंसाया गया है। अभिजीत यादव ने फांसी लगाई थी। उसने अभिजीत यादव की हत्या नहीं की है।मीरा ने बताया कि अभिजीत अक्सर नशे में घर में अभद्रता करता था और घटना के समय भी उसने शराब पी रखी थी। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद रात 8 बजे विक्की का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सभापति रमेश यादव मौजूद थे हालांकि उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि मूल रूप से एटा निवासी विधान परिषद सभापति रमेश यादव का दारुलशफा न्यू बी ब्लाक में आवास है। यहां उनकी दूसरी पत्नी मीरा यादव अपने बेटे अभिजीत और अभिषेक के साथ रहती हैं। अभिजीत बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। रविवार तड़के उसकी मौत की खबर फैली। परिवारीजन दोपहर में शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया और छानबीन शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *