देहरादून: आर्डिनेंस फैक्ट्री रायपुर में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पटेलनगर पुलिस ने इसे खुदकुशी बताया है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड न मिलने से पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण पता चल सकेगा। पुलिस के अनुसार, कर्मचारी बेटी की बीमारी को लेकर तनावग्रस्त था।हरिद्वार रोड स्थित कैलाश हॉस्पिटल से नेहरू कॉलोनी थाने की जोगीवाला चौकी पुलिस को अमित नेगी (38) पुत्र सूरत सिंह निवासी दीपनगर का डेथ मेमो प्राप्त हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।घटनास्थल पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का होने की वजह से पटेलनगर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अमित नेगी आर्डिनेंस फैक्ट्री रायपुर में कार्यरत थे। परिजनों ने बताया कि बेटी की बीमारी को लेकर वह कई दिनों से तनाव में थे। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने फांसी लगाई है। बता दें कि अमित नेगी का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला था, जिसे परिजनों ने ही उतारा था और कैलाश अस्पताल लेकर गए थे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।