गोरखपुर। महराजगंज जनपद सदर कोतवाली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 730 पर ग्राम पिपरा बाबू के पास सुबह ट्रेलर से टकराने के बाद अनियंत्रित ट्रक ने पटरी पर टहल रहे दो युवकों को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद एक युवक ट्रक में फंस गया। मौत से जूझ रहे युवक को तीन घंटे बाद पुलिस ने बाहर निकाला और जान बचाई।
ग्राम सभा पिपरा बाबू निवासी 28 वर्षीय गोबरी पुत्र अमरेश शर्मा व 26 वर्षीय मुन्ना सुबह पांच बजे हाईवे के किनारे टहलने निकले। अभी दोनों युवक कुछ दूर ही आगे जा पाए थे कि पीछे से आ रही बालू लदी ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गई और दोनों युवकों को ठोकर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में धंस गई। इस दुर्घटना में गोबरी ट्रक के नीचे फंस गया। गोबरी जिस तरह से ट्रक के नीचे फंसा था उससे लग रहा था कि उसका बचना मुश्किल है। ट्रक उसके आधे शरीर के ऊपर था और गोबरी को वहां से निकालने का तरीका किसी को नहीं सूझ रहा था। इसी बीच राहगीरों ने पुलिस की सूचना दी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से पहले ट्रक पर लदा बालू उतरवाया और क्रेन से ट्रक को उठा कर गोबरी की जान बचाई। दोनों घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने दोनों युवकों को खतरे से बाहर बताया है। गोबरी ने कहा कि ईश्वर संग ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने बचा लिया , लेकिन ट्रक के नीचे फंसने से लग रहा था कि अब जान नहीं बचेगी। तीन घंटे कैसे बीते इसे शब्दों में बताना कठिन है। लोगों का कहना है कि यदि समय पर वहां पुलिस नहीं पहुंचती और सूझबूझ से काम नहीं लिया होता ताे गोबरी की जान बचना नामुमकिन था। गोबरी अपनी जान बचने को चमत्कार मान रहा है।