देहरादून। साइकल प्योर अगरबत्तीज ने आज अपना प्रे फॉर इंडिया अभियान शुरू कर दिया। अनूठा ऑन-ग्राउंड प्रोत्साहन अभियान ‘प्रे फॉर इंडिया’ देश भर के समर्पित क्रिकेट प्रेमियों को आगामी आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थना करने का मंच प्रदान करता है।
देहरादून में अभियान को आशुतोष माथुर ने शीतला माता मंदिर लक्ष्मण चौक सहारनपुर रोड देहरादून में हरी झंडी दिखाई। अभियान में क्रिकेट प्रेमियों को देश की जीत के लिए प्रार्थना करने के वास्ते प्रेरित करते हुए ऑन-ग्राउंड गतिविधियां की जाएंगी। इसमें साइकल प्योर ब्रांड वाले सचल वाहन होंगे, जो प्रशंसकों से शुभकामनाएं तथा प्रार्थना का अनुरोध करते हुए एवं उन्हें एकत्र करते हुए शहर भर में घूमेंगे। इसके अलावा प्रत्येक शहर में सचल प्रार्थना वैन में 6 फुट की मेगा अखंड अगरबत्ती होगी, जिसे रोड शो के अंत में जलाया जाएगा ताकि देश की जीत के लिए लगातार प्रार्थना कराई जा सके एवं समर्थन प्राप्त किया जा सके। अभियान के बारे में प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने कहा कि भारत में क्रिकेट धर्म है। यह युवाओं की जान है और हम ऐसी सभी सच्ची भावनाओं से जुड़ना चाहते हैं। हम समर्थन करने तथा प्रार्थना करने के कारण देने में भी विश्वास करते हैं और भारत की विजय के लिए प्रार्थना करने से बेहतर क्या हो सकता है।
/