दूसरे वनडे में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 24 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया ने अपनी 12 सदस्य टीम का ऐलान भी कर दिया है। टीम में 12 खिलाड़ी वही है जो पहले वनडे में शामिल थे।बस अब फैंस को तो ये जानना है कि पहले वनडे में बाहर रहने वाले कुलदीप यादव को इस बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं। हालांकि पहले वनडे में जिस तरह भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा था, उसे देखते हुए कुलदीप को शायद मौका मिल जाए।भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम को 8 विकेट से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में कप्तान विराट व रोहित शर्मा की शतकीय पारी के सामने मेहमान टीम के गेंदबाजों की एक नहीं चली। रोहित शर्मा को उनके नाबाद 152 रन की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। पहले मैच में 140 रन की तूफानी पारी खेलने वाले विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज़ है।कोहली ने अब वनडे में 9919 रन बनाए हैं और उन्हें ‘दस हजारी’ क्लब में शामिल होने के लिए केवल 81 रन की दरकार है। बेहतरीन फार्म में चल रहे कोहली अगले वनडे मैच में इस उपलब्धि का हासिल कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद, कुलदीप यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *