मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। दत्त हाल ही में 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़े मामले में सजा पूरी कर पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुए हैं।
विशेष लोक अभियोजक दीपक साल्वी ने कहा, ‘दत्त ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए याचिका दाखिल की है, जिसका हमने कोई विरोध नहीं किया।’ उन्होंने बताया कि विशेष टाडा अदालत के न्यायाधीश जीए सनप मंगलवार को इस संबंध में आदेश दे सकते हैं। बॉलीवुड अभिनेता को 19 अप्रैल 1993 को एके-56 राइफल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह राइफल मार्च 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों के पहले भारत में लाए गए विस्फोटकों और हथियारों का हिस्सा थी। 31 जुलाई 2007 को टाडा अदालत ने उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत छह साल कैद की सजा सुनाई थी। 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने सजा को घटाकर पांच साल कर दिया था।