सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो खैर नहीं

 नई दिल्ली। सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को अफवाह रोकने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है। सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक में गृह सचिव राजीव गउबा ने कहा कि अफवाह फैलाने, अशांति पैदा करने, साइबर अपराध को बढ़ावा देने वाले असामाजिक तत्वों की ओर सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर लगाम लगाना जरूरी है। बैठक में ट्वीटर, फेसबुक, गूगल, व्हाट्सएप, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाने पर चिंता जताते हुए गृह सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा न हो और समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने में इसका इस्तेमाल नहीं हो। उनके अनुसार इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल साइबर क्राइम करने वाले भी कर रहे हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जरूरत है।शल मीडिया कंपनियों को भारत में शिकायत निवारण अधिकारियों को तत्काल नियुक्त करने और समयबद्ध तरीके से निगरानी प्रणाली विकसित करने का निर्देश दिया। उनका कहना था कि सोशल मीडिया से आपत्तिजनक सामग्री को हटाने के लिए पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉमरें ने इस संबंध में पूर्ण सहयोग का आश्र्वासन दिया है।सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि उन लोगों ने ऐसी वेबसाइटों को ब्लॉक करने तथा आपत्तिजनक व खतरनाक सामग्रियों को हटाने के बारे में अबतक क्या कार्रवाई की है। गौरतलब है कि गृहसचिव इससे पहले जून में सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *