दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल आज से

नई दिल्ली। प्रदूषण पर कोहराम के बीच दिल्ली में शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल शुरू होगा। सुबह करीब 11.30 बजे दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत सचिवालय से इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बस प्रतिदिन अंबेडकर नगर टर्मिनल से इंद्रपुरी (कृषि कुंज) के बीच रूट नंबर 522 पर चला करेगी। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह से एक और इलेक्ट्रिक बस ट्रायल के लिए सड़क उतारी जाएगी।उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 1000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना बनाई है। इसके लिए दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्राजिट सिस्टम (डिम्ट्स) को बसों की तकनीकी असेसमेंट, लागत व टेंडर प्रक्रिया का अध्ययन करने की जिम्मेदारी दी गई है। लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल दो महीने तक चलने की उम्मीद है। ये बसें करीब 12 मीटर लंबी होंगी।ट्रायल की विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर इलेक्ट्रिक बसों को लाने की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। अभी बसों की खरीद का वित्तीय मॉडल तय नहीं हुआ है। प्रदूषण के मद्देनजर उम्मीद है कि अगले साल से चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। इसे राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए अहम कदम माना जा रहा है। योजना के अनुसार बड़ी इलेक्ट्रिक बसों के अलावा छोटी बसें भी चलाई जाएंगी। छोटी इलेक्ट्रिक बसें कम चौड़ी सड़कों व भीड़ वाले इलाकों में चलाई जाएंगी। इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे।राजधानी की सड़कों पर रफ्तार भरने वाली सभी डीटीसी व कलस्टर बसें जल्द जीपीएस व सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि बसों में सीसीटीवी, पैनिक बटन व जीपीएस लगाने के लिए बृहस्पतिवार को टेंडर जारी कर दिया गया। इससे बसों में सफर के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *