दूसरी पारी में भी बिहार पर उत्तराखंड के गेंदबाजों का कहर

देहरादून: देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी मुकाबले के दूसरे दिन भी बिहार की टीम पर उत्तराखंड के गेंदबाजों का कहर जारी है। पहली पारी में उत्तराखंड ने कुल 221 रन बनाकर बिहार की टीम से 167 रनों की बढ़त ली। जवाब में बिहार के चार विकेट गिर चुके हैं। कल उत्तराखंड की टीम ने टास जीतकर बिहार को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला की घातक गेंदबाजी के चलते बिहार की टीम 60 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जबाव में कल उत्तराखंड ने 201 रन बनाकर कल ही 141 रन की बढ़त ले ली थी। दूसरे दिन नाबाद खिलाड़ी रजत भाटिया व दीपक धपोला बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। पहले ही स्पैल में उत्तराखंड टीम को 2 झटके लगे। उत्तराखंड के बल्लेबाज दीपक धपोला और धनराज शर्मा एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं, कप्तान रजत भाटिया ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन उत्तराकंड की टीम दूसरे दिन मात्र 26 रन ही जोड़ सकी। कप्तान रजत भाटिया 38 रनों की पारी खेल नाबाद लौटे। दूसरे छोर से विकेट आसानी से गिरते रहे। उत्तराखंड ने पहली पारी में 227 रन बनाकर बिहार को 167 रनों की लीड दी। दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी बिहार की टीम उत्तराखंड के गेंदबाजों से पार नहीं पा सकी उत्तराखंड के गेंदबाज सनी राणा ने बिहार के ओपनर बल्लेबाज एको सस्ते में चलता कर पवेलियन भेज दिया। विवेक 3, कुमार रजनीश 16, बाबुल कुमार 14 और विकास 0 को सन्नी राणा ने अपना शिकार बनाया। दूसरे छोर से गेंदबाज दीपक धपोला दबाब बनाए हुए है। सन्नी राणा ने बिहार के चार  विकेट चटकाए। लंच ब्रेक तक बिहार की टीम ने 22 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। बिहार के बल्लेबाज केशव 22 और रहमत 11 रन बनाकर मैदान पर जमे हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *