पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पत्नी ऐशवर्या राय से तलाक लेने जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तिथि तय की है। दोनों की शादी इसी साल मई में हुई थी। लालू परिवार के लोग दोनों को समझाने में लगे हैं। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी के सरकारी आवास पहुंचे हैं। बताया जाता है कि इसकी जानकारी मिलने पर रांची में लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई है।
विदित हो कि समान्यत: शादी के छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दाखिल नहीं की जा सकती। लेकिन इस मामले में अर्जी छह महीने के भीतर दाखिल किया गया है। हालांकि, अति विशेष परिस्थितियों में छह महीने के भीतर तलाक की अर्जी दाखिल की जा सकती है।
पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव तलाक ने पटना सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी वाद संख्या (1208/ 2018) दाखिल की है। इसके पहले परिवार में दाेनों को समझाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन तेज प्रताप यादव नहीं माने। तेज प्रताप ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।