हर महीने लागू होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला

09_04_2016-09kejrirr

नई दिल्ली। 15 अप्रैल से दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने जा रहा है। ऑड-ईवन फॉर्मूला दूसरे चरण में भी 15 दिन के लिए ही लागू होगा।

इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार हर महीने 15 दिनों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। एक प्रेस कॉनफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि हर महीने एक पखवाड़े के दौरान इसे लागू किए जाने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि मजबूत सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के बिना इसे स्थायी नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि एक बार फिर 15 अप्रैल से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वीआईपी, सीएनजी कारों, महिलाओं द्वारा चलाई जा रही कारों, आपात चिकित्सा स्थिति एवं विकलांग लोगों को ले जा रही कारों को इस नियम से छूट मिलेगी।

केजरीवाल ने इस बात को स्वीकार किया कि स्कूल यूनिफार्म में बच्चों को ले जाने वाली कारों को छूट के दायरे में रखना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ऐसे सभी वाहन बच्चों को स्कूल से वापस लाने के लिए खड़े नहीं रह सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *