हाथ के एक टुकड़े ने बताया मरने वाला कौन था

पानीपत : हजारों हजार वाहन एक इंसान के शव को रौंदते हुए दौड़ गए। एक भी गाड़ी ऐसी नहीं थी, जो सड़क पर शव के टुकड़ों को देखकर ही थम जाती। हालात ये बने कि जब तक पुलिस पहुंची, तब तक कुछ नहीं बचा। पुलिस ने खरोंच खरोंच कर मास को सड़क से उतारा और गठरी बांध कर ले जाना पड़ा। पूरे शरीर में हाथ का कुछ हिस्सा ही बचा है। इसी से पता चला कि मरने वाला पुरुष था। यह हादसा पानीपत के गांव पट्टीकल्याणा के पास क्रिस्टल ढाबा के सामने का है। पट्टीकल्याणा वासी अश्वनी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह क्रिसटल ढाबा पर सुपरवाइजर है। शनिवार को सुबह के समय ढाबा पर ही था। सात बजे के करीब उसे ढाबे के सामने नेशनल हाईवे पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। वहां जाकर देखा तो एक शव पड़ा हुआ था। वाहनों द्वारा कुचले जाने के कारण मास के टुकड़ों में तब्दील होने पर पहचान लायक नहीं बचा था। पूरे शरीर में सिर्फ एक हाथ का हिस्सा बचा होने पर पता चल रहा था की मरने वाला पुरुष है। उम्र 45 वर्ष के करीब होगी। उसने बताया कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर लगने पर उक्त व्यक्ति की मौत हुई और रात भर अन्य वाहनों के ऊपर से गुजरने के कारण शव की ये हालात हुई है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल शीशपाल ने बताया कि मृतक को वाहनों के पहियों द्वारा कुचले जाने के कारण शव को एकत्र करके पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल स्थित शव गृह में रखवा दिया गया है। शरीर से दाहिने हाथ का कुछ हिस्सा बचा है। इस पर ओम गुदा लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *