मनोज तिवारी की शिकायत पर ‘आप’ के एक बड़े नेता पर FIR

नई दिल्ली। सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान भाजपा के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और ‘आप’ के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान व कार्यकर्ताओ के बीच हुआ विवाद शांत होता नहीं दिख रहा है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने IPC की 6 धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। एफआइआर में ‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान के अलावा ‘आप’ के एक बड़े नेता का भी नाम है। पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है और आने वाले वक्त में जिन जिन लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

308 गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास यह जानते हुए भी घटना करना जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है।

323 मारपीट, 120B आपराधिक साजिश रचना, 341 गलत तरीके से रास्ता रोकना

506 धमकी देना, 34 मंशा के तहत किया गया अपराध।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *