आगरा: सरकारी विभागों में जब भी किसी पद की भर्ती निकले। नौकरी पाने के लिए मारामारी मच जाती है। पद एक और उसके लिए दावेदार सैकड़ों में। नौकरी लगना ही बड़ी किस्मत की बात माने जाने लगी है। इसी तरह इस बार परिवहन निगम में संविदा परिचालकों की भर्ती में आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। 93 पदों के लिए करीब छह हजार ने आवेदन किया है।
रोडवेज बसों में परिचालकों की भर्ती के लिए आगरा क्षेत्र में 93 पद हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय थी। इन पदों के लिए 5983 ने आवेदन किया है। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट मांगी गई है। लेकिन बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है। परिवहन निगम में आवेदन के बाद अब दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। कुछ दलाल आवेदकों को नौकरी दिलाने का झांसा दे रहे हैं।
आरएम मनोज कुमार त्रिवेदी ने बताया कि शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। ऐसे में अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। कमेटी आवेदकों का पारदर्शिता से चयन करेगी।