त्योहार की छुट्टी खत्म, बसों पर मारामारी

कोटद्वार। दिवाली पर्व की छुट्टियां खत्म होते ही मैदानी क्षेत्रों के लिए यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। त्योहार मनाने पहाड़ के गांव आए लोगों ने मैदानी क्षेत्रों में अपने गंतव्य की ओर वापसी शुरू कर दी है। यात्रियों की संख्या बढ़ने से जहां उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें कम पड़ने लगी हैं, वहीं यूपी से भी अतिरिक्त बसें मंगवाकर लोगों को भेजा जा रहा है। वाहनों की कमी के चलते लोगों को टैक्सी बुककर सफर तय करना पड़ रहा है। शनिवार को मैदानी रूट के यात्रियों को रोडवेज स्टेशन पर बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। कोटद्वार रोडवेज डिपो पर सुबह से ही लोग अपने सामान के साथ बसों का इंतजार करते दिखे। हालत यह थी कि यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बसें भी कम पड़ गईं। यूपी की बसें भी सवारियों से खचाखच भरकर चली। ऐसे में लोगों को प्राइवेट टैक्सियां बुकिंग कर सफर तय करना पड़ा। दिवाली मनाने के लिए गांव आए दिल्ली के इंद्रमोहन सिंह, फरीदाबाद निवासी अनिल कुमार जोशी, गाजियाबाद के भारत भूषण बलोधी, नोएडा के शशिधर जोशी ने बताया कि छुट्टियां खत्म होने से एक दिन पहले ही वे दिल्ली लौट रहे हैं, लेकिन बस में सीट पाना मुश्किल हो गया है। शनिवार को दिल्ली रूट रोडवेज ने 21 बसें चलाई, फिर भी भी भीड़ कम नहीं हुई। परिवार साथ होने के कारण उन्हें अब टैक्सी बुक करानी पड़ रही है। भीड़ को देखते हुए कोटद्वार डिपो को आठ अतिरिक्त बसें चलानी पड़ी, बावजूद इसके लोगों की भीड़ खत्म नहीं हुई। एजीएम टीकाराम आदित्य का कहना है कि दिल्ली समेत मैदानी रूटों की सभी बसें लगा दी गई। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *