पीएम नरेंद्र मोदी देंगे ढाई हजार करोड़ की दर्जनों बड़ी सौगात

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वह कल वाराणसी को बंदरगाह के साथ दर्जनों बड़े तोहफे देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दस प्रोजेक्ट का उद्घाटन तथा सात का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी में करीब तीन घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई हजार करोड़ के तोहफों की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह शहर को 2412 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह वाराणसी को एक बंदरगाह भी देंगे, जिससे कि वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच जल परिवहन भी शुरू हो जाएगा। आज मोदी की जनसभा स्थल से लेकर बंदरगाह, रामनगर के शुभारंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उनकी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रहती है। आज से ही सभास्थल और बंदरगाह एसपीजी के घेरे में हैं। इस दौरान सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों ने शनिवार को घेरा और कस दिया। एसपीजी ने वाजिदपुर में सभास्थल तथा बंदरगाह को अपने कब्जे में ले लिया है। एडीजी सुरक्षा के निर्देशन में यहां एसपीजी व पुलिस अधिकारियों ने बाबतपुर से सभास्थल तक तथा रामनगर में रूट पर फ्लीट का रिहर्सल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *