सात साल की बालिका का अपहरण के बाद हत्‍या

गोरखपुर। महराजगंज के पनियरा थाना अंतर्गत ग्राम मोहद्दीनपुर स्थित घर से चार दिन पहले अपहृत सात साल सुमन की अपहर्ताओं ने हत्या कर दी। सुमन का शव नहर किनारे स्थित झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया। बालिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले और चेहरा काला पड़ गया था।ग्राम मोहद्दीनपुर के टोला सौरहिया निवासी संजय साहनी ने बताया कि बीते आठ नवंबर को सुबह बेटी सुमन शौच के लिए घर से निकली। दो घंटे बाद सुमन के वापस न लौटने पर घर के लोग परेशान हो गए और दिन भर बेटी की तलाश की। सहेलियों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों से भी पूछा। नदी, नाला, नहर, तालाब हर जगह तलाश करने के बाद सुमन का पता नहीं चला तो 11 नवंबर को पनियरा थाने में बेटी के गायब होने की तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपहरण की धारा 363 भादवि में केस दर्ज किया और सुमन को शीघ्र बरामद करने का भरोसा दिलाया।इस बीच पशु चराने के लिए नहर की तरफ गए चरवाहों ने झाड़ी में सुमन की लाश देखी तो प्रधान को जानकारी दी। प्रधान संग मौके पर पहुंचा तो बेटी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। तीन संतानों में सुमन छोटी होने के बाद भी काफी होनहार थी। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सदर के पर्यवेक्षण में पांच टीमें गठित की है। क्राइम ब्रांच को अलग से लगाया है। अपहरण का केस हत्या में तरमीम करा दिया है। शीघ्र ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गोरखपुर के गोरखनाथ के सिंधी कालोनी में सोमवार रात छह-सात की संख्या में पहुंचे बाइक सवार मनबढ़ों ने युवक को घर से बुलाकर पीट दिया। बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले लाने का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर जुटे कॉलोनी के लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया, उसके अन्य साथी फरार हो गए। सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया कि सिंधी कॉलोनी के रहने वाले कुणाल और उसके दोस्त से एक सप्ताह पहले कुछ युवकों से मारपीट हो गई थी। बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने समझौता कर लिया। सोमवार रात आठ बजे के करीब दूसरे पक्ष के युवक अपने सात-आठ साथियों के साथ कुणाल के घर पहुंच गए। घर से बाहर बुलाकर पिटने के बाद अपने साथ ले जाने लगे। कुणाल के शोर मचाने पर जुटे स्थानीय लोगों ने कृष्णा नाम के युवक को पकड़ लिया। उसके अन्य साथियों की तलाश चल रही है।झंगहा पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश मुन्ना मौर्या को नई बाजार में गिरफ्तार किया। गैंगेस्टर में निरुद्ध बदमाश की लंबे समय से तलाश चल रही थी। सीओ चौरीचौरा योगेंद्र कृष्ण ने बताया कि बदमाश मुन्ना मौर्य झंगहा के सहुलाभारी गांव का रहने वाला है। झंगहा थानेदार जेएन सिंह ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। पकड़ा गया बदमाश देवरिया जिले में पंजीकृत हरेराम गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो चोरी व लूट की घटना को अंजाम देता है। मुन्ना पर चौरीचौरा थाने में गैंगेस्टर व लूट के पांच मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *