देहरादून। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ग्राम मे कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी आजाद अली ने किया। कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान जिला पंचायत सदस्य राशिद पहलवान ने कई पहलवानों को पटखनी देकर चित किया।
क्षेत्र के युवाओं के जज्बे को और खेल के प्रति लगन को देखते हुए आजाद अली ने सभी पहलवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिये प्रार्थना करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभाओं कि कोई कमी नहीं है। भविष्य मे हमारे क्षेत्र का युवा क्रिकेट से लेकर कुश्ती तक हर तरह के खेल मे अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।
सहसपुर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ग्राम मे कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने वाले आजाद अली ने कुश्ती प्रतियोगिता के सभी पहलवानों की हौंसलाअफजाई की एवं उनके हुनर की प्रशंसा की। आजाद अली ने सहसपुर क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता पैदा करने व उनकी प्रतिभाओं को निखारने के साथ ही क्षेत्र में खेल-कूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टेडियम व खेल के मैदानों आदि के निर्माण के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सय्याद अली, उस्मान थानवी, राजेश शर्मा, अमर सिंह कश्यप और रीता शर्मा के अलावा कुश्ती के कई पहलवान व भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।