ग्राम सभा सेलाकुई में युवक मंडल के कार्यकर्म में मुख्य अतिथि आज़ाद अली

देहरादून। “पछवादून बचाओ संघर्ष समिति” का कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध में विगत तीन माह से चला आ रहा धरना प्रदर्शन रविवार को 99 वे दिन भी जारी रहा। ग्राम सभा सेलाकुई मे युवक मण्डल दल द्वारा विभिन्न कार्यों मे प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र दिये गये कार्यक्रम मे आए मुख्य अतिथि आजाद अली ने प्रशिक्षण कर रहे सभी परीक्षार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के कामना के साथ प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा कि हर किसी को किसी न किसी क्षेत्र मे हाथ आजमाना चाहिये।

रविवार को समिति द्वारा धरना स्थल पर एक बैठक कि गई। धरने को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड से सिर्फ हमारी जीवनदायिनी आसन नदी दूषित नहीं होगी बल्कि इसका सीधा असर हमारे जनजीवन पर पड़ेगा, जिससे भविष्य मे हमे और हमारे बच्चो को गंभीर बीमारियों से गुजरना पड़ेगा। आजाद अली ने बताया कि शासन-प्रशासन यह ट्रेचिंग ग्राउंड यहाँ मानको के विपरीत बना रहा है। आंदोलनकारी राजेश शर्मा ने कहा कि मेयर चमोली व शासन-प्रशासन हमेशा से ही पछवादून को छलने का काम करते आए है और अब जबरन यह ट्रेचिंग ग्राउंड यहाँ बना कर यहाँ कि आबोहवा को दूषित कर यहा के वातावरण मे जहर घोलना चाहते है।

बैठक मे अमरसिंह कश्यप, रीता शर्मा, सय्याद अली, इकराम बीडीसी अन्य ने भी अपने विचार रखे। धरने पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष आजाद अली, राजेश शर्मा, सय्याद अली, रीता शर्मा, इकराम बीडीसी, आबाद अली, शमशाद अली, याक़ूब (सोनू), अमरसिंह कश्यप, उस्मान थानवी, ममता कश्यप, रेखा भट्ट, मीना बोक्सा, फरीद अहमद, प्रवीन, पवित्रा, आबिद, मेहराज एवं उर्मिला शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *