दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर पहुंचे पीएम

सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात को सिंगापुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी बैठक में भाग लेंगे और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात को ही दो दिन के दौरे के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। इस मौके पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी पीएम मोदी के होटल पहुंचने पर वहां भारतीय समुदाय के लोग उनका स्वागत करने के लिए पहले से मौजूद थे। पीएम के आते ही होटेल के बाहर मोदी-मोदी, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर बिना बैंक खाते के विश्व के दो अरब लोगों के लिए एक बैकिंग समाधान की शुरुआत भी करेंगे। ये इस तरह का दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत सिंगापुर में फिनटेक कंपनियों के सबसे बड़े कार्यक्रम में 30 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां शुरू हुए पहले ‘इंडिया-सिंगापुर हैकाथॉन-2018’ के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत करेंगे। हैकाथॉन 40 टीमों की एक प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के छात्रों की नवप्रवर्तन क्षमताओं का प्रदर्शन करना है। पुरस्कार समारोह के दौरान सिंगापुर के शिक्षा मंत्री ओंग ये कुंग भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री पूर्वी एशिया से जुड़े क्षेत्रीय शिखर सम्मेलनों के लिए 14-15 नवंबर को सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे। यहां पर उनका आसियान नेताओं के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है।31 मई से दो जून के सिंगापुर के अपने आधिकारिक दौरे में मोदी ने अपने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के सामने भारत और सिंगापुर के एक संयुक्त हैकाथॉन के आयोजन का प्रस्ताव रखा था जिस पर लूंग ने तुरंत सहमति जता दी थी। सिंगापुर में भारतीय उच्चायोग ने सिंगापुर के शिक्षा एवं विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को संभव बनाया। दोनों देशों से 20-20 टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन टीमों में यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज के छात्र शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *