दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेढ़ा गांव में एक बेटे ने पिता की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी । इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।घटना मंगलवार सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राममिलन यादव (23) पुत्र पंचम सिंह यादव ने पिता पर अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर जान से मार दिया। पिता पर कुल्हाड़ी से तीन वार किए। जो एक सिर में तथा दो वार गर्दन पर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।पिता की चीख सुनकर राममिलन के छोटे भाई की पत्नी घर से बाहर आ गईं। शोर मचाने लगी, बहू का शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के किसी ने व्यक्ति ने राम मिलन के दोनों भाई जो खेत पर काम कर रहे थे को घटना की सूचना दी।साथ ही पुलिस को को भी खबर की गई। पुलिस को आते देख राममिलन पकड़े जाने के भय से मकान के एक कमरे में खुद को कैद कर करंट से मरने का प्रयास करने लगा। लेकिन पड़ोसियों ने लाइट के तार काट दिए। जिससे उसे और कुछ न सूझा तो खटिया में बंधी रस्सी से खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी मिलते ही एसएसपी मंजीत सिंह चावला और एसडीओपी आर एन पचौरी, टीआई शिशिरदास मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। मामले मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।हालांकि हत्या का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी दीपावली से दो दिन पहले राममिलन ने डाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस दौरान समय पर इलाज करवाकर उसकी जान बचा ली गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि राममिलन पर देवी देवता का भी कुछ चक्कर था। जिसकी वजह से वह कुछ मानसिक रूप से भी जिद्दी स्वभाव का हो गया था।