वॉशिंगटन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वेन रूनी गुरुवार को अमेरिका के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी करेंगे। हालांकि वे पहले ही राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले चुके थे और फुटबॉल संघ ने उनके सम्मान में यह एक विदाई मैच रखा है। वे इस मैच में कुछ देर खेलेंगे। इस मैच के 20000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं। रूनी इंग्लैंड के सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। वे 119 मैचों में 53 गोल कर चुके हैं। इस चैरिटी मैच से होने वाली कमाई से गरीब बच्चों के जीवन में सुधार करने के इस्तेमाल में किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी वेन रूनी फाउंडेशन संभाल रही है।इंग्लैंड टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने अपनी टीम में रूनी को जगह दी। रूनी ने कहा, यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है। इस टीम में शामिल होने के बाद मुझे अपने पुराने खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा। प्रशंसकों के सामने एक बार फिर इंग्लैंड की टी-शर्ट में खेलना शानदार रहेगा। वह इंग्लैंड के लिए 120वीं कैप पहनेंगे। रूनी ने कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए कोई डिमांड नहीं की हैं, उन्हें यह भी नहीं मालूम कि वे कितनी देर तक खेलेंगे और क्या टीम के कप्तान होंगे या नहीं।