भारतीय सेना अकादमी की फायरिंग रेंज में फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत

देहरादून: भारतीय सेना अकादमी की फायरिंग रेंज में लगाए गए क्लच वायर में बुधवार सुबह एक गुलदार फंस गया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ट्रैंकुलाइज कर गुलदार को वायर से छुड़ाया, लेकिन उपचार के लिए ले जाने से पहले ही गुलदार ने दम तोड़ दिया। वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद मालसी जू में ही गुलदार के शव को जला दिया। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी। गुलदार के मौत की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।जानकारी के मुताबिक वन विभाग को बुधवार सुबह करीब दस बजे आइएमए की फायरिंग रेंज में एक गुलदार के फंसे होने की सूचना मिली। जिस पर डीएफओ राजीव धीमान सहित विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी रेस्क्यू और ट्रैंकुलाइज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायरिंग रेंज में गुलदार जानवरों के लिए लगाए जाने वाले क्लच वायर में फंसा था। क्लच वायर गुलदार के शरीर के छाती व पेट वाले हिस्से पर लिपटा हुआ था। इसके बाद वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट से पहुंचे डॉ. सनत ने गुलदार को ट्रैंकुलाइज किया और बाद में क्लच वायर काटकर उसे बाहर निकाला। जख्मी गुलदार को उपचार के लिए ले जाने पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस नर गुलदार की उम्र करीब आठ से नौ साल बताई जा रही है। डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि विभाग ने गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को जला दिया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा। बताया कि गुलदार की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रेस्क्यू टीम में वन क्षेत्राधिकारी मालसी रेंज एमएस नेगी, एसडीओ एम मर्तोलिया, विजय मोहन रतूड़ी, दारोगा निकिता बिष्ट, श्याम सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *