हरबंस कपूर ने किया तिस्वा स्टूडियो का उद्घाटन

-तिस्वा ने उत्तराखंड में रखा कदम

देहरादून। उषा इंटरनेशनल लिमिटेड का उत्कृष्ट गृह सज्जा लाइटिंग ब्रांड, तिस्वा ने देहरादून में अपने नये स्टूडियो की शुरूआत की है जिसका उद्घाटन पूर्व विस अध्यक्ष हरबंस कपूर ने किया। इसके साथ ही इसने टियर-2 शहरों में भी अपनी पहचान मजबूत कर ली है। शानो-शौकत वाली जीएमएस रोड पर स्थित इस स्टूडियो में आधुनिक डिज़ाइनर लाइटिंग समाधान उपलब्ध हैं जो हरेक उपभोक्ता की व्यक्तिगत पसंद पूरी करते हैं। इनमें डिज़ाइनर लाइट्स के गौरी खान सिग्नेचर कलेक्शन सम्मिलित हैं जिन्हें तिस्वा के लिए मशहूर सेलेब्रिटी इंटीरियर डिज़ाइनर द्वारा विशेष तौर पर तैयार किया गया है। इस अवसर पर विकास गाँधी, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट लाइटिंग एवं प्रीमियम पंखे, उषा इंटरनेशनल ने कहा कि, “भारत में टियर-2 के शहरों में अधिकाधिक ग्राहक अपने घरों के हरेक पहलू के लिए उत्कृष्ट विकल्प की मांग कर रहे हैं। यह वृद्धि के लिए भारी संभावना का द्योतक है। देहरादून में तिस्वा लाइटिंग स्टूडियो ग्राहकों को अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता और सेवा मानदंडों के समतुल्य अत्याधुनिक एवं श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ लाइटिंग समाधान देने के हमारे इरादा का परिलक्षण हैं। बड़ोदा, जालंधर, जयपुर में हमारे लाइटिंग समाधान बेहद पसंद किये गए हैं और हमें उम्मीद है कि यह नया स्टोर भी उनका अनुसरण करेगा. देहरादून में इस स्टोर के साथ अब देश भर में हमारे 13 तिस्वा लाइटिंग स्टूडियो, 50$ लाइटिंग बुटिक और 1000 से अधिक रिटेलर हो गए हैं। तिस्वा लाइटिंग स्टूडियो में एक कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस जोन है जहां नवीनतम लाइटिंग कांसेप्ट, जैसी कि मद्धिम होने वाले आधुनिक स्पॉटलाइट और डाउन लाइट्स, तथा नवोन्मेषी इलीशन लाइट्स रखे गए हैं, इनमें जापानी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो झक सफ़ेद से लेकर शांत दिन की रोशनी तक कलर सिलेक्शन से प्रकाश उत्पन्न करते हैं। इनसे ग्राहकों को अपने घरों के लिए सर्वश्रेष्ठ लाइटिंग चुनने में आसानी होती है. इनके अलावा, तिस्वा का हाल मैं लांच ऑटम कलेक्शन और खूबसूरती के साथ हस्तनिर्मित ऐस्फोर, एजिप्शीयन, क्रिस्टल, और मुरानो कांच के झाड़-फानूस काफी ऊर्जाक्षम हैं और इस स्टोर में भी उपलब्ध होंगे। तिस्वा के विविध रेंज में हर किसी की ज़रुरत के योग्य परिवेश लाइटिंग कांसेप्ट, एलईडी डिज़ाइनर रेंज, झूमर, टेबल और फ्लोर लैंप, वाल लाइट्स, पेंडेंट, डिज़ाइनर स्पॉटलाइट, और उपयोगिता लाइटिंग उत्पाद सम्मिलित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *