जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में गुरुवार देर रात सब इंस्पेक्टर को एक बदमाश ने गोली मार दी। दरअसल, हरियाणा के धारूहोड़ा से सीआईए पुलिस की टीम भिवाड़ी में बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची थी। भिवाड़ी अलवर बाइपास पर कुख्यात बदमाश नरेश ने प्रभारी सब इंस्पेक्टर रणवीर सिंह को गोली मार दी। रणवीर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।इस वारदात में हरियाणा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार इंचार्ज रणवीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खरकड़ा गांव निवासी ढाबा संचालक रामवीर का हत्यारा भिवाड़ी के बदमाश नरेश कुमाक के निकट घूम रहा है। सीआईए प्रभारी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अपनी टीम के साथ भिवाड़ी, अलवर बाइपास पहुंचे।यहां हरियाणा की सीमा में अलवर तिराहे पर उनकी नरेश और उसके साथियों संग मुठभेड़ हो गई। नरेश ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें रणवीर सिंह को गोली लग गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें आनन फानन में भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान रणवीर सिंह ने दम तोड़ दिय हत्यारा नरेश कुख्यात बदमाश है जिसने न केवल अपने ताऊ पर गोली चलाई थी बल्कि धारुहेड़ा के एक व्यापारी की हत्या भी की थीं। नरेश की तलाश में कई दिन से पुलिस जुटी हुई थी।