होटल मैनेजर पर सिपाही के बेटे की हत्या का मुकदमा

मुरादाबाद : दिल्ली रोड स्थित होटल में जन्मदिन पार्टी के दौरान सिपाही के बेटे की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के पिता की तहरीर पर होटल मैनेजर समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तर्क दिया कि मैनेजर ने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की है, जिससे चोट लगने से सिपाही के बेटे की मौत हो गई।दिल्ली रोड स्थित होटल में सिपाही के बेटे की हुई थी मौतमझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर स्थित होटल में बीते सोमवार को मारपीट में घायल सिपाही के बेटे की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। प्रकाशनगर निवासी रामपुर में तैनात सिपाही रविंद्र का बेटा हिमांशु उस समय दिल्ली रोड के होटल एंड बार में जन्मदिन की पार्टी मनाने गया था। पोस्टमार्टम में मौत का सही कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में युवक के साथ मारपीट की घटना कैद है।-देर रात परिजनों की तहरीर पर हुई रिपोर्टइस मामले में हिमांशु के ताऊ राजेंद्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते दिए रहे तीन युवकों, बार के मैनेजर डीके सिंह और हिमांशु के दोस्त के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है। देर रात पुलिस ने होटल के मैनेजर समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआइ अशोक कुमार का कहना है कि विवेचना में बिसरा रिपोर्ट को शामिल कर लिया जाएगा।मुरादाबाद : रामगंगा विहार के रहने वाले राहुल कुमार का आरोप है कि 2015 में उसकी मां का उपचार सिटी हॉस्पिटल गलशहीद में चल रहा था। ऑपरेशन के दौरान गलत उपचार होने से उसकी मां की हालत बिगड़ गई थी। ऐसे में डाक्टर डॉ मगन मल्होत्रा, और सहयोगी डाक्टर लीना मल्होत्रा तथा एक अज्ञात डाक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कृपा शंकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *