टूर्नामेंट के दूसरे दिन महिला टीमों ने लूट ली वाहवाही

– आज होगा समापन समारोह, पुरस्कार वितरण

देहरादून। तृतीय इंडियन स्कूल स्पोर्टस गेम्स में दूसरे दिन फुटबॉल, बॉलीवाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन के मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन के मैच में महिला टीमों का भी बहुत खूब प्रदर्शन रहा।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद, सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता, रचना पांधी, रॉकफॉर्ड कालेज की डायरेक्टर डा. रोमी सलूजा मौजूद थे। उन्होंने वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। दूसरे दिन खेले गए मैच में फुटबाल में अंडर 14 में उत्तराखण्ड ने महराष्ट्र को 4-0 से हराया, अंडर 17 में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराया, अंडर 19 में उत्तराखण्ड ने मध्यप्रदेश को 3-1 से हरा कर सभी टीमों ने अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं वालीबॉल में अंडर 17 में लड़कियों की टीम में उत्तराखण्ड ने तेलंगाना को हराया वहीं अंडर 19 में बास्केटबॉल में लड़कियों की टीम से छत्तीगढ़ ने कर्नाटक को हराया। बैडमिंटन में अंडर 14 में उत्तराखण्ड ने बिहार को हराया, अंडर 17 में उत्तरप्रदेश ने महाराष्ट्र को हराया, अंडर 19 में जम्मू कश्मीर ने उत्तर प्रदेश को हराया। आयोजन समिति के सचिव खुर्रम अनसारी ने बताया कि आज फाइनल मैच खेला जाएगा और पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन कियाजाएगा। इस मौके पर आयोजन समिति से चेयरमैन मौ. सिद्दीकी, संतोष भारद्वाज, अमित कुमार, अजीम अहमद चौधरी, मौहसीन खान, राहुल मेहता, पवन सिंह, अनिरुद्ध तोमर, वीनू डिसूजा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *