आम तौर पर यह माना जाता है कि बीयर पीने से शरीर या किडनी से स्टोन या पथरी बाहर निकल जाती है. लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है. सच तो यह है कि बीयर पीने से स्टोन नहीं निकलता. दरअसल, पथरी को निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा जाता है. कुछ लोग दावा करते हैं कि बीयर पीने से किडनी पर दबाव पड़ता है और ज्यादा यूरिन के साथ पथरी निकल जाती है. लेकिन पथरी की समस्या से जूझ रहे लोग ज्यादा मात्रा में बीयर पी लेते हैं जो उल्टा असर डालती है. बीयर पीने से बहुत यूरिन आता है जिस वजह से शरीर में पानी कम होने से यूरिन गाढ़ा हो जाता है. बीयर में ऑक्सलेट होता है जो पथरी बनने का कारण है. आरजी स्टोन यूरोलॉजी के डॉ. प्रकाश जोशी का कहना है कि अधिक मात्रा में बीयर पीने से यूरिन में एसिड की मात्रा बढ़ जाती है. अगर अधिक दिनों तक ऐसा ही चलता रहे तो एसिड का बढ़ा हुआ स्तर पथरी बन जाता है. कई बार इससे हार्टबर्न के मामले भी सामने आते हैं. इसका कारण बीयर में गैस्ट्रिक एसिड होना है. हालांकि, बीयर से 4एमएम साइज तक की पथरी निकलने के मामले देखे गए हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती.