देहरादून। पुलिस के दो कांस्टेबलों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि हरिद्वार पुलिस के आला अफसर भी उसकी शिकायत पर सुनवाई करने की बजाय पुलिसकर्मियों को संरक्षण दे रहे हैं।
इधर, एसओ सिडकुल देवराज शर्मा ने आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। सोमवार को प्रेस क्लब में खुद को पीड़िता बता रही युवती ने सिडकुल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। बकौल युवती उसने जून माह में एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि उसी जांच के सिलसिले में उसकी मुलाकात एक दारोगा से हुई। दारोगा ने उसे एक दिन पुलिस लाइन के पास बयान लेने की बात कहकर बुलाया। आरोप है कि दारोगा के साथ मौजूद रहे दो कांस्टेबल ने जबरन झाड़ियों में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि उसी जांच के सिलसिले में उसकी मुलाकात एक दारोगा से हुई। दारोगा ने उसे एक दिन पुलिस लाइन के पास बयान लेने की बात कहकर बुलाया। आरोप है कि दारोगा के साथ मौजूद रहे दो कांस्टेबल ने जबरन झाड़ियों में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया।