नई दिल्ली। लखनऊ के जीआरपी कंट्रोल रूम की सूचना पर बाराबंकी में बड़ी कार्रवाई की गई है। कोटा-पटना ट्रेन रोककर 13 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है।
सभी से जीआरपी थाने में पूछताछ की जा रही है। सीओ जीआरपी लखनऊ अमिता सिंह ने बताया कि लखनऊ स्टेशन से मिली सूचना पर कार्रवाई की जा रही है।
युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी आगरा में सेना की रैली करवाने के बाद बनारस वापस अपने घर जा रहे थे। उनकी पहचान के लिए आर्मी अफसरों से भी बात की गई है। मामले की जांच के लिए आर्मी टीम को भी बुलावा भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद ही पूरी बात सामने आ सकेगी। पकड़े गए युवकों के पास से आर्मी बैग, वाकी-टाकी सहित तीन लाख रुपये की नगदी भी बरामद की गई है।