हेजल के हाथों में लगी युवराज के नाम की मेंहदी, पार्टी में पहुंची टीम इंडिया

सिक्सर किंग युवराज सिंह ने नई पारी की शुरुआत की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। अभिनेत्री व ब्रिटिश मॉडल हेजल कीच के साथ उनकी शादी से पहले मंगलवार को चंडीगढ़ के एक होटल में रिसेप्शन पार्टी हुई। संगीत समारोह के दौरान युवी और हेजल लगभग रात सवा आठ बजे होटल पहुंचे और हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किया। उन्हें देखकर हेजल ने भी भारतीय परंपरा के मुताबिक हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया।
युवी ने इस मौके पर काले रंग की शेरवानी, जबकि हेजल ने भी काले और क्रीम रंग का लहंगा पहना हुआ था। मोहाली में दूसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली की सेना ने भी इसमें शिकरत की। बुधवार को इन दोनों का आनंद कारज फतेहगढ़ साहब के गुरुद्वारा साहिब में होगा।
इससे पूर्व दोपहर को मेहंदी की रस्म हुई। हेजल के हाथों में युवराज के नाम की मेहंदी लगाई गई। इस मौके पर खास मेहमान ही आमंत्रित किए गए। हेजल के मां-पिता और भाई, युवराज की मां शबनम सिंह, भाई जोरावर और परिवार के चुनिंदा सदस्य इस मौके पर पहुंचे। महेंदी की रस्म को इंस्टाग्राम भी पोस्ट किया गया। इसके बाद युवी और हेजल का फोटो शूट आउट हुआ।

युवराज व हेजल की मेंहदी की रस्म में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर (बायें से) मुहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणो, पार्थिव पटेल और मुहम्मद शमी।
अनुष्का भी पहुंचीं
युवी के सबसे खास दोस्त भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की मित्र व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी संगीत समारोह में पहुंचीं।
सबसे खास पल: जोरावर
युवी के भाई जोरावर सिंह ने कहा कि वह भाई की शादी को लेकर खासे उत्साहित हैं। यह उनके परिवार के लिए सबसे खुशनुमा पलों में से एक है। उन्होंने कहा कि वह जमकर भगड़ा करेंगे और सोलो डांस भी करेंगे।

मेंहदी की रस्म के दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (दायें से दूसरे)
मक्के की रोटी, सरसों का साग
विदेशी और भारतीय मेहमानों के लिए खास व्यंजनों का इंतजाम किया गया। सरसों का साग, मक्के की रोटी, दाल, घी शक्कर के अलावा मलाई कुलफी, जलेबी, रबड़ी का खासतौर पर इंतजाम किया गया।
चंडीगढ़ में मेंहदी की रस्म के बाद मेहमानों का स्वागत करते युवराज व हेजल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *