स्वाइन फ्लू पर स्वास्थ्य महकमे को किया अलर्ट उत्‍तराखंड में

डेंगू की रोकथाम में नाकाम साबित हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे को मानवाधिकार आयोग ने स्वाइन फ्लू पर अभी से अलर्ट कर दिया है। आयोग ने प्रदेश के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को नोटिस भेजकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश जारी किए। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को कहा गया है।
आरटीआइ व मानवाधिकार कार्यकर्ता भूपेंद्र कुमार ने स्वाइन फ्लू से निपटने की लचर तैयारियों को लेकर मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। उन्होंने आयोग को बताया कि स्वास्थ्य महकमा स्वाइन फ्लू के प्रति अलर्ट नजर नहीं आ रहा।

शिकायत पर सुनवाई करते हुए आयोग सदस्य डॉ. हेमलता ढौंडियाल ने स्वास्थ्य महानिदेशक से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी। महानिदेशक के प्रतिनिधि डॉ. अखिलेश ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारियों व सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दे दिए गए हैं।

इसके साथ ही विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आयोग ने भी इसको लेकर दून मेडिकल कॉलेज देहरादून, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज देहरादून, वीर चंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को भी नोटिस जारी कर अपेक्षा की है कि वह स्वाइन फ्लू के प्रति अलर्ट रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *