देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की ओर से दो दिसंबर को आयोजित मैराथन को लेकर यातायात पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे से ही सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जबकि रविवार को मैराथन के दिन सुबह छह बजे से 11 बजे तक रूट डायवर्ट रहेंगे। मैराथन में आने वालों के वाहन बन्नू स्कूल ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।
मैराथन की दूरी :
21 किमी रूट: पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन, आराघर, द्वारिका स्टोर, सर्वे चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठ बंगला से वापस पुलिस लाइन इसी रूट से।
हॉफ मैराथन :
कुल दूरी: 10 किमी रूट: पुलिस लाइन, आराघर टी जंक्शन, आराघर, द्वारिका स्टोर, सर्वे चौक, ग्रेट वैल्यू से वापस पुलिस लाइन इसी रूट से।
यह रूट प्लान
रिस्पना से घंटाघर व राजपुर रोड जाने वाला यातायात आइएसबीटी से बल्लूपुर होते हुए जाएगा।
रिस्पना से मसूरी जाने वाला यातायात रिंग रोड पुलिया नंबर 6 से सहस्रधारा रोड होते हुए चलेगा।
रिस्पना से रेलवे स्टेशन जाने वाला यातायात कारगी चौक से मातावाला बाग/आईएसबीटी होते हुए चलेगा।
मसूरी से हरिद्वार व ऋषिकेश को जाने वाला यातायात साईं मंदिर से सहस्रधारा रोड थानो होते हुए चलेगा।
मसूरी से विकासनगर, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब जाने वाला यातायात जोहड़ी गांव, कैंट, बल्लूपुर होते हुए चलेगा।
यूकेलिप्टस से ग्रेट वैल्यू तक सड़क का बाया भाग यातायात व दूसरा भाग मैराथन के लिए खुला रहेगा।
राजपुर रोड से रिस्पना जाने वाला यातायात घंटाघर, बल्लूपुर व आइएसबीटी होते हुए चलेगा।
प्रिंस चौक से रिस्पना जाने वाला यातायात रेसकोर्स चौराहा से दामिनी चौराहा से नेगी तिराहा धर्मपुर होते हुए भेजा जाएगा।
मैराथन मार्ग के मुख्य कटों पर रोके गए यातायात रोक-रोककर धावकों के अधिक दूरी होने पर पार कराया जाएगा।
सहस्रधारा, रायपुर से घंटाघर आने वाले यातायात आइटी पार्क से साईं मंदिर होते हुए भेजा जाएगा।
विक्रम के लिए डायवर्ट
पांच नंबर रूट के विक्रम मातावाला बाग कट तथा 8 नंबर विक्रम को रेलवे गेट से वापस घुमा दिया जाएगा।
तीन नंबर रूट के विक्रम को रिस्पना से नेहरू कॉलोनी तिराहा, धर्मपुर चौक से धर्मपुर मंडी से फव्वारा चौक से वापस रिस्पना की ओर भेजा जाएगा।
दो नंबर रूट के विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किए जाएंगे।
राजपुर से आने वाले एक नंबर विक्रम को आरटीओ तिराहे से वापस किया जाएगा।
सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
रिस्पना से कोई भी सिटी बस धर्मपुर की ओर नहीं जाएगी। इन्हें आइएसबीटी या जोगीवाला की ओर भेजा जाएगा।
रायपुर रूट की सिटी बसों को सहस्रधारा क्रासिंग से डायवर्ट किया जाएगा।
आइएसबीटी से आने वाली सिटी बसों को निरंजनपुर मंडी होते हुए बल्लूपुर चौक की ओर भेजा जाएगा।
राजपुर रोड की सिटी बसों को राजपुर सर्वे गेट होते हुए कैंट, बल्लूपुर चौक की ओर या वापस साई मंदिर, आइटी पार्क, सहस्रधारा क्रासिंग होते हुए रिस्पना की ओर भेजा जाएगा।
किसी तरह की दिक्कत होने पर यहां करें संपर्क
एसपी ट्रैफिक- 9411112478
सीओ ट्रैफिक- 9411112131
ट्रैफिक इंस्पेक्टर- 9458149987