देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग गढ़वाल मंडल में माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों (एलटी) की नियुक्ति प्रक्रिया में जुट गया है। वर्तमान में मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 488 पद रिक्त हैं। इनमें अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाने हैं। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पहली बार राज्य स्तर पर बनने वाली मेरिट के आधार पर होगी।
गढ़वाल मंडल के जनपद चमोली में सहायक अध्यापक (एलटी) के 70, उत्तरकाशी में 50, पौड़ी गढ़वाल में 125, हरिद्वार में 57, रुद्रप्रयाग में 63, टिहरी में 97 और देहरादून में 26 पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में शिक्षा विभाग जुट गया है।
माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने पर इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था पटरी पर लौटेगी।
माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव के चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने पर इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था पटरी पर लौटेगी।