शिकायत दर्ज, कल राहुल का और आज कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट हैक केस में कांग्रेस ने शिकायत दर्ज करायी है। इधर गुरुवार सुबह कांग्रेस का ट्विटर हैंडल भी हैक हो गया। हैकर ने कांग्रेस के ट्विवटर हैंडल पर कई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। ट्विटर हैंडल हैक होने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि डिजिटल सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल है।
राहुल गांधी का ट्विवटर हैंडल हैक होने के मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करायी गई है। हैकर ने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।
करीब पांच मिनट के अंदर ही उनके ट्विटर हैंडल से कम से कम सात आपत्तिजनक ट्वीट किए गए।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने @OfficeOfRG के हैक होने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, “इस तरह की घटिया हरकतों से समझदारी की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता और ना ही इससे राहुल गांधी को जनता से जुड़े मुद्दे उठाने से रोका जा सकता है।”
नोटबंदी पर बहस के दौरान सदन में पीएम के चेहरे का भाव देखना चाहते हैं : राहुल गांधी
कांग्रेस के ट्विवटर हैंडल पर हैकर ने कई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। बातें इतनी आपत्तिजनक हैं कि उन्हें ज्यों का त्यों यहां न तो लिखा जा सकता है न ही दिखाया जा सकता है। इसलिए ट्विटर हैंडल के प्रिंट स्क्रीन से आपत्तिजनक शब्दों को हटा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *