उनका ये दुबई प्लान कहीं इंग्लिश टीम पर भारी ना पड़ जाए

भारतीय टीम से पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद इंग्लिश टीम आराम के लिए दुबई जा रही है। दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला आठ दिसंबर से मुंबई में होना है, लेकिन इस बीच इंग्लिश एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सीरीज के बीच में टीम को परिवार के साथ पांच दिन के लिए दुबई में आराम करने की अनुमति दी है। ऐसे बहुत कम मौके होते हैं जब कोई बोर्ड सीरीज के बीच में अपनी टीम को मेजबान देश छोड़कर दूसरे देश में घूमने की अनुमति देता है, वह भी सीरीज के तीन मुकाबलों में से दो के हारने के बाद। हालांकि इंग्लिश कप्तान एलिस्टेयर कुक कह रहे हैं इससे उन्हें फायदा मिलेगा, लेकिन जिस तरह से उनकी टीम ने पिछले दो मुकाबलों में प्रदर्शन किया है और जिस तरह से उनकी टीम में चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है उससे उन्हें आराम से ज्यादा अभ्यास की दरकार है। कुक ने तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कहा था कि यह अवकाश सही समय पर मिला है। हमने लगातार तीन टेस्ट मैच खेले। हमारे पास एक सप्ताह का समय है और मुझे लगता है कि अधिकतर खिलाड़ी दुबई जा रहे हैं। मानसिक तौर पर यह क्रिकेट से विश्राम है। हम तरोताजा होकर वापसी करेंगे। हालांकि सवाल यही है कि क्या इस रणनीति से इंग्लैंड को फायदा मिलेगा, क्योंकि वह सीरीज में बुरी तरह पिछड़ रहा है और उसे सीरीज बचाने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे। जानकारों का कहना है कि अगर इंग्लैंड को सीरीज में वापसी करनी होती तो वे आराम की जगह इस समय को दुबई की जगह मुंबई में बिताते। इंग्लिश टीम इतने दिन मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करके वहां की परिस्थितियों को जान सकती थी, लेकिन उसने दूसरा तरीका अपनाया। निश्चित ही उनकी सोच अलग है, लेकिन अगर भारतीय टीम इंग्लैंड में तीन मैचों में 0-2 से पिछड़कर बीच सीरीज में किसी दूसरे देश में घूमने के लिए चली जाती तो उसकी कड़ी आलोचना की जाती। क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें हालांकि भारतीय टीम भी इस दौरान आराम करेगी और पांच तारीख को वानखेड़े स्टेडियम में इकठ्ठा होगी, लेकिन उसकी स्थिति इंग्लैंड से पूरी तरह उलट है। वह अपने देश में खेल रही है। यहां की परिस्थितियों से पूरी तरह परिचित है और सीरीज में 2-0 से आगे है। राजकोट में ड्रॉ खेलने के बाद विशाखापत्तनम और मोहाली में लगातार दो टेस्ट मैच जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अपने-अपने घर जाएंगे और पांच तारीख को वानखेड़े स्टेडियम में मिलेंगे। इस बीच टीम के कई खिलाडि़यों ने युवराज और हेजल के संगीत और डिनर पार्टी में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *